Faridabad NCR
अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को नशा, सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति जागरुक करते हुए दी अहम जानकारियां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन तथा उनकी टीम ने बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस चौकी नंबर 3 प्रभारी उप निरीक्षक सीमा, एसआई दीपक, ट्रैफिक ताऊ, स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रिंसिपल श्रीमती रचना भल्ला व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस की पाठशाला फरीदाबाद पुलिस की एक मुहिम है जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस स्कूल, कॉलेज में जाकर छात्रों को समाज में चल रहे मुख्य मुद्दों के बारे में जागरूक करके इनसे निपटने के लिए अहम जानकारियां प्रदान करती है। इसी कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर नवीन के नेतृत्व में आज फरीदाबाद पुलिस की टीम बल्लभगढ़ में स्थित अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां स्कूल प्रिंसिपल रचना भल्ला ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें छात्रों को जागरूक करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। इंस्पेक्टर नवीन ने छात्रों को अपना परिचय दिया और इसके पश्चात उन्होंने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी नवयुवक के लिए नशे के प्रति दो प्रकार के विचार होते हैं। पहला विचार यह की वह नवयुवक इस प्रकार सोचता है कि यदि उसने नशे की पहली घूंट ले ली तो वह उसका आदि हो जाएगा और दूसरा यह कि थोड़ा बहुत नशा करने से कुछ नहीं होता और मैं अपने आपको संभाल सकता हूं। जो नवयुवक यह सोच रखता है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह नशा नहीं करेगा, वह नशे के चंगुल से बचा रहता है वहीं शौकिया तौर पर नशे की शुरुआत करने वाले धीरे-धीरे नशे के जाल में फंसते जाते हैं और नशा करना इनकी आदत बन जाता है। बाद में जब वह नशा छोड़ना चाहते हैं तो चाहकर भी इसे नहीं छोड़ सकते क्योंकि उन्हें इसकी गंदी लत लग चुकी होती है। इसलिए आवश्यक है कि आप इस प्रकार की सोच रखें कि आपने नशे को अपने आसपास भी नहीं भटकने देना है तथा आप नशा करने वाले साथियों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि जैसी आपकी संगत होती है उसका प्रभाव आपके जीवन पर अवश्य पड़ता है इसलिए ऐसे दोस्त बनाएं जो आपको नशे में पड़ने की बजाय आपको नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके पश्चात चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सीमा ने छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं का सम्मान करने तथा अपना व्यक्तित्व इस प्रकार विकसित करने के लिए प्रेरित किया कि महिलाएं अपने आप को उनके पास सुरक्षित महसूस करें। उपनिरीक्षक दीपक ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग बहाने बना बनाकर विभिन्न माध्यमों से आपसे आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, एटीएम, सीवीवी, ओटीपी इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा ना करें और यदि आपको कोई इस संबंध में संपर्क करता है और आपसे आपकी आपके बैंक खाते की जानकारी हासिल करने की कोशिश करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। ट्रैफिक ताऊ ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि युवावस्था में आप जैसे नवयुवक वाहनों को बहुत तेज गति में चलाते हैं और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करते जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं जिसमें चालक को गंभीर चोट भी लगती है। इसलिए आवश्यक है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही वाहनों को चलाएं। आजकल धुंध का समय है इसलिए सड़क पर यात्रा करते समय बहुत अधिक सावधानी का उपयोग करें अन्यथा आपके साथ किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित हो सकती है। अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं ताकि धुंध में आपके आसपास चलने वाले वाहन चालकों को आपका वाहन दिखाई देता रहे और सड़क दुर्घटना की संभावनाएं कम हो सके। पुलिस टीम द्वारा छात्रों को पुलिस से संपर्क करने के लिए 112, साइबर हेल्पाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1091, सड़क दुर्घटना के मामलों में मदद के लिए 1073 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098 पर संपर्क करने बारे जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षकगण तथा छात्रों ने पुलिस टीम द्वारा आयोजित किए गए इस पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।