Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थाना आदर्श नगर की पुलिस टीम ने महिला निवासी बल्लबगढ़ के साथ मारपीट करने वाला व्यक्ति भोला को बल्लबगढ से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी महिला को पहले से जानता है।
पीड़िता महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह घरेलू काम करती है और उसका पति किसी मुकदमे में मथुरा जेल में बन्द है। इस दौरान भोला कई बार महिला से शादी के लिए बोल चुका है। महिला ने आरोपी को शादी के लिए कई बार मना कर दिया है। महिला ने आरोपी को कहा कि मेरी शादी पहले ही हो चुकी है और में बाल बच्चेदार हूँ।
महिला ने आरोप लगाया कि कल शाम को वह घर पर ही थी भोला नाम का आरोपी घर आया और शादी की कहने लगा जिस पर महिला ने फिर मना कर दिया। जिस पर भोला गुस्सा हो गया और जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया जिस से गर्दन पर चोट आई है। महिला ने कहा की मेरे आवाज़ लगाने पर मेरे पडोसी आये और मुझे बचाया।
थाना प्रबंधक मुकेश गिरि ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी भोला के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज करने के बाद कल शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।