Faridabad NCR
फरीदाबाद में गंभीर एक्सीडेंट होने पर घटनास्थल पर ही मिलेगी एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार की सुविधा, महावीर इंटरनेशनल का अनूठा प्रयास
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद की प्रबुद्ध संस्था महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के द्वारा एक एम्बुलेंस सेवा की शुरुवात आज शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, डायरेक्टर जेनेरल हैलट डॉ रणदीप सिंह पुनिया के द्वारा सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता के ऑफिस से शुरुवात की गयी कार्यक्रम मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने कहा की महावीर इंटरनेशनल की पूरी टीम पेट्रन समाजसेवी अजीत सिंह पटवा के निर्देशानुसार सदा सेवा कार्यो में अग्रसर है और विभिन्न तरह की सेवाओं में लगे हुए है जिसमे रोटी बैंक, ब्लड डोनेशन, स्टेम सेल डोनेशन, सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर सेंटर, एक्सूप्रेशर केंद्र, इत्यादि बहुत सी सेवाएं निरंतर चल रही है और अब महावीर इंटरनैशनल के द्वारा एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की जा रही है जिसके निदेशक के लिए डॉ अनुज ढींगरा को निदेशक बनाया गया है। डॉक्टर पूनिया ने कहा की फरीदाबाद के लोग सदैव समाज सेवा में अग्रसर रहते है कोरोना के दौरान उन्होंने फरीदाबाद के सामाजिक संस्थानों और व्यक्तियों का बहुत सहयोग मिला तब भी महावीर इंटरनेशनल संस्था पूरे एडमिनिस्ट्रेशन के साथ कंधे से कन्धा मिला कर सेवा करते रहे और आज भी कर रहे है. एम्बुलेंस की व्यवस्था से फरीदाबाद में गंभीर अवस्था में मरीज को स्वास्थय सेवायें मिलेंगी तो उसकी जान बच सकेगी और उनकी दिशा निर्देशों में एम्बुलेंस का परिचालन होगा। संस्था के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुमंत गुप्ता ने बताया की एक्सीडेंट के केस में सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है जल्दी से जल्दी प्राथमिक उपचार देना हमारी संस्था इसी कार्य में प्रशासन का सहयोग कर एक्सीडेंट के स्थान पर जा कर सेवा देगी सभी का स्वागत महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुनील मस्ता और उनकी टीम ने किया
महावीर इंटरनेशनल के डायरेक्टर प्रोजेक्ट सेवा उमेश अरोडा ने बताया की यह एम्बुलेंस फरीदाबाद के इंडस्ट्रियलिस्ट श्री अतुल गुप्ता के द्वारा महावीर इंटरनेशनल को दी गयी है जिसके लिए हम उनके बहुत बहुत आभारी है और सदैव सेवा कार्य में इस एम्बुलेंस का प्रयोग कर इसका पूरा इस्तेमाल करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ विनय गुप्ता, डॉ राजेश श्योकंद, डॉ राठी, डॉक्टर एम् पी सिंह, डॉ गजराज, रेड क्रॉस से श्री बिजेन्दर सोरोत, डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, डॉ पुनिता हसीजा, डॉक्टर सुच्ची, जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार वोहरा और समाज सेवियो में श्री अरुण वालिया, प्रवेश मालिक, धीरेन श्रीवास्तव, राकेश अरोड़ा, गुलशन गाबा, प्रोमिल जैन, योगेश मल्होत्रा, जितेंदर भाटिया, शशि कांत, राहुल नवीन, राजेश जैन, प्रमोद सचदेवा, संजय भाटिया, निधि, दिशा इत्यादि उपस्थित रहे