Faridabad NCR
डांस प्रतियोगिता में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की छात्रा मुस्कान को पुरस्कार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की एमसीए की छात्रा मुस्कान ने हरियाणा डांस आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित हरियाणा राज्य डांस कंपीटिशन-2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मुस्कान ने वेस्टर्न सोलो कैटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय डांस चैंपियनशिप-2021 में प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा, जोकि दिसंबर के महीने में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित की जाएगी। डीन छात्र कल्याण प्रो. लखविंदर सिंह ने छात्र को उसके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग और उप डीन छात्र कल्याण डॉ अनुराधा पिल्लई विशिष्ट अतिथि के रूप में कायक्रम में सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को फरीदाबाद के उपायुक्त श्री जितेन्द्र यादव, मनसा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक, जाट महासभा फरीदाबाद के अध्यक्ष जेपी सांगवान और हरियाणा एवं फरीदाबाद संगठनों के कई पदाधिकारी उपस्थिति में सम्मानित किया गया।