Faridabad NCR
दिल्ली में भाषण प्रतियोगिता में डीएवी कॉलेज फरीदाबाद प्रथम, डीयू के दस कॉलेजों से हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, राजघाट के द्वारा आयोजित गांधी जी के विचारों एवं उनकी दूरदृष्टि विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्जन महाविद्यालयों ने भागीदारी की। डीएवी कॉलेज फरीदाबाद के अतिरिक्त इसमें मिरांडा हाउस, खालसा कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, माता सुंदरी, राजधानी कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज, तेजराम कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे। डीएवी के छात्र सागर कामती ने इस प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज के छात्र अक्षय आनंद द्वितीय स्थान पर तथा कालिंदी कॉलेज की अनर्ग्या छिब तृतीय स्थान पर रहीं तथा इस प्रतियोगिता में कुल 18 छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे। डीएवी की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने विजेता छात्र को बधाई दी तथा बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में होने वाले विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ नीरज सिंह के दिशा निर्देश में विजेता छात्र सागर ने तैयारी की तथा इस बड़ी कामयाबी को हासिल किया। इस कार्यक्रम में एक गांधी क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे पांच राउंड प्रश्नोत्तरी के पश्चात डीएवी दस महाविद्यालयों में चौथे स्थान पर रहा, प्रथम मिरांडा हाउस, द्वितीय सत्यवती, तृतीय खालसा कॉलेज रहे।