Faridabad NCR
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल, सेक्टर 21A में पुलिस चौकी सेक्टर 21 व अनखीर इंचार्ज ने छात्रों को किया जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश पर जागरूक करते हुए पुलिस चौकी अनखीर व सेक्टर 21d इंचार्ज ने आज हॉमर्टन ग्रामर स्कूल, सेक्टर 21A में ग्रीष्म अवकाश से पहले सेवा कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं को सेवा और अनुशासन के महत्व को बताया ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रोग्राम में पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश sector-21d व ओम प्रकाश चौकी इंचार्ज अनखीर ने स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं को सेवा और अनुशासन के महत्व को बताया । उन्होंने कहा कि जरूरी नही कि सेवा के लिए धन ही आवश्यक है, सेवा कई तरह से की जा सकती है, केवल मात्र सेवा करने का जज्बा आपके अंदर होना चाहिए। जैसे कि बड़े बूढ़े, उम्र दराज या लाचार व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर उनका सहारा बन सड़क आदि पार करा,आप उनकी सेवा कर सकते हैं l सेवा जरूरी नही की मानव मात्र की हो हम पशु पक्षी आदि जीवो के लिए भी नेक कार्य कर सेवा कार्य कर सकते हैं l
उन्होंने बताया कि अनुशासन जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अति आवश्यक है। अगर आप किसी कार्य को अनुशासन से करेंगे तो आप निश्चित ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। इसीलिए हमें अनुशासन करना चाहिए जैसे सुबह समय पर उठना, एक्सरसाइज करना, तैयार होना, स्कूल आना यह सभी तभी सम्भव है जब हम अनुशासन में रहते हैंl
विद्यार्थियों को स्कूल की ग्रीष्म अवकाश के बारे में समझाया गया। इस प्रोग्राम में स्कूल की प्रधानाचार्या एलीसन पाईस्टर, प्रबंधक अर्चना डोगरा, ईवेंट कोर्डिनेटर हिमानी एवं अन्य अध्यापक के साथ उपस्थित विद्यार्थियों ने दोनों चौकी इंचार्ज का विद्यालय में आने पर आभार व्यक्त कियाl