Faridabad NCR
थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की जरूरतों को देखते हुए रोटरी केयर सैंटर मे किया 7 बैड से 9 बैड का उदघाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की जरूरतों को देखते हुए आज रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा बनाए गए रोटरी केयर सैंटर जिसको 7 बैड से 9 बैड का किया गया है का उदघाटन डीजी संजीव राय मेहरा द्वारा फीता काटकर किया। इस सैटर को 9 बैड का करने में सबसे बड़ी भूमिका क्लब के चीफ पेट्रन सतीश गौसांई, अध्यक्ष पंकज गर्ग,सचिव डॉ.आशीष वर्मा और उनकी टीम की रही। इस मौके पर संजीव राय मेहरा ने कहा कि रोटरी का नाम पूरे विश्व की जनसवेा के मामले में सबसे ऊपर है क्योकि इनके सदस्यों में सेवा भाव सबसे अधिक है तभी तो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि कोरोना महामारी में रोटरी के सदस्यों ने देश के साथ साथ समाज की भी सेवा की जो अपने में एक मिसाल है। उन्होनें कहा कि आज मुझे खुशी हुई इस सैंटर को अपग्रेड करके क्योकि इससे हम ज्यादा से ज्यादा थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की मदद कर पाएंगें। इस अवसर पर क्लब के चीफ पेट्रन सतीश गौसांई ने कहा कि मेरी असली ताकत तो मेरे क्लब के सदस्य है जिन्होनें हमेशा मुझे कुछ ना कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि मेरा उदेश्य इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना हे ताकि यह इस भयंकर बिमारी से कभी डरें नहीं ब्लकि डटकर इसका मुकाबला करें। क्लब के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहा कि सतीश गौसांई हमारे प्रेरणा स्त्रोत है जो तन,मन और धन से इन बच्चों की सेवा करने में लगे है। उन्होनें कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही इस केयर सैंटर को 7 बैड का किया गया था और उसी दिन सतीश गौसांई जी मन बना लिया था कि इसे 9 बैड का करना है और नतीजा आज आपके सामने है इतने कम समय में इस कार्य को पूरा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। इस मौके पर रक्तवीर सीडी का भी लांच किया गया जिसमें ज्यादा ज्यादा रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। इस अवसर पर अमित जुनेजा, मोहित आनन्द भाटिया, संदीप गोयल, नवदीप चावला, भूटानी जी, मेहतानी जी, दीपक प्रसाद व एफआईए महासचिव जसमीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।