Faridabad NCR
लोक अदालत में 30 विचाराधीन बंदी हुए लाभान्वित : सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नीमका जेल में लोक अदालत का आयोजन जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम् चैयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशानुसार किया गया। इसकी अध्यक्षता सीजेएम कम् डीएलएसए के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने की।
उन्होंने बताया कि जेल विभाग के पैनल अधिवक्ताओं के साथ जिला जेल नीमका में एक जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में चोरी और छोटे-मोटे अपराधों के दर्ज 48 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से 30 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान मौके पर ही आपसी सहमति से किया गया। इन मामलों से जुड़े 30 विचाराधीन अभियुक्तों को तब मौके पर वहीं रिहा कर दिया गया।
जिला जेल अदालत में सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे, जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, उप जेल अधीक्षक अनिल कुमार और एस. रामचंद्र, पैनल अधिवक्ता जीत कुमार रावत, उमा चौहान, नीना शर्मा और आशुलिपिक प्रभात शंकर उपस्थित रहे।