Faridabad NCR
नशे की आपूर्ति व अय्याशी की जिंदगी जीने के लिए 2 आरोपी देने लगे चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े तो सुलझी चोरी की 5 वारदातें
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शहर में चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम तथा आदिब हुसैन उर्फ अभिषेक उर्फ लल्लन का नाम शामिल है। आरोपी शिवम फरीदाबाद के धीरज नगर का रहने वाला है वहीं आरोपी आदिब सराय मेट्रो स्टेशन के पास रह रहा था। आरोपियों ने शहर में चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें से तीन बड़ी वारदात में शामिल हैं जिसमें आरोपियों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी किए थे। फरीदाबाद के थाना पल्ला में चोरी की धाराओं के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं जहां आरोपियों ने चोरियां की थी। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सेक्टर 30 एरिया में चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी सुमेर सिंह ने टीम गठित करके आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई तथा बताए गए स्थान से आरोपियों को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने पूर्व में की गई चोरी की वारदातों को कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं और अपनी अय्याशी की जिंदगी जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। उन्हें जैसे ही किसी बंद पड़े सुनसान मकान के बारे में पता चलता तो वह मौका देखकर रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे।आरोपियों ने थाना पल्ला एरिया में तीन स्थानों से महंगे आभूषण व नगदी तथा दो अन्य स्थानों से 3 मोबाइल चोरी किए। इससे पहले भी वह चोरी के मुकदमों में जेल की हवा खा चुके हैं। आरोपी आदिब 4 महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था जो आते ही इसने अपने साथी के साथ मिलकर फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों के कब्जे से सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कान की बाली, 1 कलई, 1 नाक की कील, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, 3 कंगन, 2 जोड़ी बिछुआ, 1 तागड़ी, 1 चांद, 1 सूरज, 1 कमरबंद तथा 2 मोबाइल व 3500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ पूरी होने व चोरीशुदा जेवरात, मोबाइल व नकदी बरामद करने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।