Faridabad NCR
साई धाम में गुरू पूर्णिमा का महोत्सव धूमधाम से मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जुलाई। श्री साई बाबा को भक्तजन सद्गुरू के रूप में पूजा करते हैं। गुरू पूर्णिमा गुरूओं की पूजा करने के लिए एक विशेष दिन होता है। साईधाम फरीदाबाद में हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरू पूर्णिमा के दिन सुबह से शाम तक विभिन्न रूप से पूजा का कार्यक्रम चलता रहा। गुरू पूर्णिमा के दिन प्रात: बाबा का सामूहिक अभिषेक का कार्यक्रम हुआ। उसके उपरांत खीर का प्रसाद वितरण किया गया जो कि श्री अशोक कुमार गोयल द्वारा किया गया। पूरे दिन भक्तों का आना जाना लगा रहा। और प्रसाद वितरण होता रहा। प्रसिद्ध गायिका शिल्पी मदान एवं गायक प्रवीण मलिक ने सायं 5 बजे से रात 9 बजे तक बाबा के सुन्दर भजनों से भक्तजनों को मन मोह लिया। भजनों पर भक्तजन खूब नाचे और भजनों का आनन्द लिया। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्य श्री जे के शर्मा गुरूग्राम निवासी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक पर किया गया जिसे लाखों लोगों ने देखा और बाबा के दर्शन किये और भजनों का आनंद लिया। सभी आए हुए भक्तजनों को साईधाम की तरफ से साई बाबा की अनेक पुस्तकें नि:शुल्क वितरण की। साई धाम अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता, वरिष्ठ अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने गायकों का और जे के शार्मा का हार्दिक धन्यवाद किया। तथा भक्तों को साई बाबा की शिक्षाओं चलने का आहवान किया।