Faridabad NCR
नंगला एनक्लेव में चिकन बनाने को लेकर किए गए झगड़े के मामले में पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 मार्च को नंगला एनक्लेव पार्ट 1 वासी एक महिला ने थाना सारन में दी शिकायत में बताया कि 30 मार्च की शाम को वह घर बर्तन को धो रही थी तथा मेरे पति परचून की दुकान से सामान लेके आए तथा नॉन वेज बनाने के लिए कहा । वही कपिल बैठा था जो ये बात सुनकर मेरे पति से बहसबाजी करने लगा तथा वहां से चला गया कुछ देर बाद वह अपने पिता व भाइयों के साथ वापस आया तथा हमारे साथ मारपीट करने लगा।
जो कि कपिल के हाथ में दराती व उसके पिता के हाथ में चाकू था दोनों ने मुझ पर व मेरे पति पर हमला बोल दिया जिसमें हम बुरी तरह जख्मी हो गए ।जिस संबंध में थाना सारन में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी टीम ने 4 आरोपी कपिल,प्रताप,जयवीर,अमित वासी नंगला एनक्लेव पार्ट 1 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि प्रताप तीनों आरोपियों का पिता तथा 30 मार्च की शाम को उसके बेटे कपिल की शिकायकर्ता के पति संजय के साथ नवरात्रों में चिकन बनाने को लेकर बहस हो गई थी। जो बहस झगड़े में तब्दील हो गई जो प्रताप के हाथ में चाकू था उसने संजय के गाल को चाकू से काट दिया तथा उसके बेटे कपिल ने शिकायकर्ता व उसके पति पर डंडे से वार किया तथा अन्य दो ने लात व घुस्से से वार किया था दोनों पक्षों का घर आमने सामने है तथा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती है
आगामी कार्रवाई व पूछताछ के लिए चारों आरोपियों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा