Faridabad NCR
स्कॉर्पियों गाडी की टक्कर से कॉलेज की छात्रा की मृत्यु के मामले में आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाडी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि 24 जनवरी को सेक्टर -16 के दशहरा ग्राउंड के सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक द्वारा कॉलेज की छात्रा को टक्कर मारने से एक छात्रा की मृत्यु होने व एक छात्रा के घायल होने पर कॉलेज की ही एक छात्रा की शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में मामला पंजीकृत किया गया। मौके के गवाहों के कथन पर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या की धारा 105 BNS जोडी गई है। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने स्कॉर्पियो चालक रोहित को फरीदाबाद से गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित (21) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छटीकरा गांव का रहने वाला है। जिसको पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया कि 24 जनवरी को वह अपने दादा को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में लाया था, जहां पर उसके दोस्त दिल्ली से उससे मिलने के लिए अस्पताल में आए थे, जिनको वह मेट्रो स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में उससे दुर्घटना हो गई। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।