Faridabad NCR
नशा तस्करी के मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 7 जनवरी। बता दे की फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ नशा तस्करों पर भी प्रहार कर रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने जेल में कैदियों को नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी दिव्यदर्शन को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिव्यदर्शन गांव निगाना रोहतक हरियाणा का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिव्यदर्शन फरीदाबाद की नीमका जेल में कैदियों को कंप्यूटर सीखने का काम करता था। जिस दौरान आरोपी दिव्यदर्शन ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी मनीष को सुल्फा उपलब्ध कराया था। आरोपी मनीष से 20 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया था। इसके संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में 12 सितंबर को नशा तस्करी व प्रिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी दिव्यदर्शन को मामले में अधिक जानकारी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।