Faridabad NCR
टेलिग्राम टास्क के जरिये 1 लाख 74 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले मे साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाता धारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर-88 फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने उसे टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया।पहली टास्क पुरा करने के लिए शिकायतकर्ता ने पहले 5000 रुपये जमा कराए तथा टास्क पुरा करने उपरांत 6500 रुपये प्राप्त हुए फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1,74,000/-रू भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेन्द्र(32) वासी गांव कंवरपुरा सिरसा हरियाणा व विक्रम(27) वासी गांव सिकन्दरपुर सिरसा को सिरसा से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेन्द्र खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच मे आकर आगे आरोपी विक्रम को बेच दिया था आरोपी विक्रम ने यह खाता आगे किसी को कमीशन पर बेच दिया था
आरोपी सुरेन्द्र व विक्रम दोस्त है विक्रम ड्राईवरी का काम करता है व दंसवी पास है तथा सुरेन्द्र सातवीं पास है
खाते मे ठगी के कुल 1 लाख 65 हजार रुपये आए थे।
आरोपी विक्रम व सुरेन्द्र को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।