Faridabad NCR
L&T कंपनी के लोहे की ग्रिल चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच 65 ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग आयशर कैंटर सहित चोरी का सामान किया बरामद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रणधीर है जो बिहार के दादूपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की फ्रेंड्स कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस थाना ओल्ड में 2 दिन पहले चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें सिक्योरिटी गार्ड सौरभ कुमार ने बताया की वह नाइट वॉच सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है। L&T कंपनी द्वारा स्मार्ट सिटी में रोड पर ग्रिल लगाने का टेंडर लिया हुआ है जिसमें उनकी नाइट वॉच कंपनी ने एलएनटी कंपनी द्वारा ग्रिल लगाने के लिए रखे गए सामान की सिक्योरिटी का जिम्मा लिया हुआ है। 2 दिन पहले सुबह करीब 6:00 बजे क्यूआरजी अस्पताल के सामने रोड पर एक आईसर कैंटर आया जिसमें करीब 4 लोग सवार थे और उन्होंने रोड़ के पास रखी हुई लोहे की 2 ग्रिल को अपने कैंटर में लोड किया और मौके से फरार हो गए। सिक्योरिटी गार्ड ने कैंटर का नंबर नोट करके डायल 112 को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि यह 20×4 की भारी ग्रिल है। 25000 रुपए की कीमत को दोनों ग्रिल का वजन करीब 300 किलोग्राम होगा। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा पुलिस थाना ओल्ड में दर्ज किया गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी रणधीर को गुप्त सूत्रों की सहायता से ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने ओल्ड एरिया में कैंटर चलाने का काम करता है और यह कैंटर उसके मालिक का है। वह इस रोड पर अक्सर आता जाता रहता था तो। जब उसे यह ग्रिल यहां पर पड़ी हुई दिखाई दी तो उसे लगा कि यह ग्रिल ऐसे ही रखी हुई है और उसे उसके मन में ग्रिल को चोरी करने का लालच आ गया। वारदात के समय वह अपने मालिक को बिना बताए लेबर चौक गया और वहां से तीन मजदूरों को गाड़ी पर लेकर आया और ग्रिल को लादकर फरार हो गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग कैंटर सहित चोरी का सामान बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।