Faridabad NCR
सोशल मीडिया पर लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में थाना धौज पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता देगी थाना धौज में 6 जनवरी को एक लड़की के द्वारा उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के संबंध में शिकायत दी थी। जिस संबंध में थाना धौज में मामला दर्ज किया गया था।
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी आशीफ उर्फ आशिक (21) व साजिद (23) वासी गांव गौकुलपुर नहूं को गांव कुरैशीपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी आशिफ से पूछताछ में सामने आए कि उसकी लड़की के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती हुई थी और वह उससे बातचीत करने लगा जिस दौरान उसने बहला फुसलाकर लड़की की अश्लील फोटो ले ली। जिन फोटो को वायरल करने का दवाब बनाकर अपने भाई साजिद के साथ बात कराई थी। इसके बाद लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।