Faridabad NCR
वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा NIT की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम वाहन चोरी के मामले में आरोपी नौशाद अली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 30 दिसम्बर 2024 को चन्दन वासी शिव कालौनी, पल्ला फरीदाबाद पुलिस ने थाना सराय ख्वाजा में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि Universal Hospital के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने आरोपी नौशाद अली वासी गांव भरतपूर, सिवान, बिहार हाल ददसिया खेड़ी पुल फरीदाबाद को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर लेजर वैली पार्क से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार पूर्व में भी आरोपी पर स्नेचिंग और अवैध हथियार के मामलें फरीदाबाद में दर्ज है।