Faridabad NCR
वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा NIT की टीम ने 2 आरोपियों को मोटरसाईकिल सहित किया काबू

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने अंकुश व नितेश को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना पल्ला में इमरान वासी यमुना एन्कलेव फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि 4 अप्रैल को उसने मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा किया था, जब अगली सुबह उसने देखा तो मोटरसाईकिल वहां से चोरी हो चुकी थी। जिसकी शिकायत उसने थाना पल्ला में दी, जिसकी शिकायत पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा NIT की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त करके आरोपी अंकुश (23) कुमार वासी सीतामढ़ी बिहार हाल सूर्य विहार पार्ट- 3 फरीदाबाद व नितेश (18) वासी गांव मुंगेर बिहार हाल धीरज नगर फरीदाबाद को मेवला से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करते है और काम पर जाने के लिए मोटरसाईकिल को चोरी किया था।
आरोपियों को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।