Faridabad NCR
हरियाणा उदय कार्यक्रम में पुलिस ने शहरवासियों को योग, व्यायाम, सेहत, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों के बारे में किया जागरूक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत एसीपी मुजेसर सुधीर तनेजा के नेतृत्व में पुलिस ने आज सेक्टर 55 पुलिस चौकी के सामने 200 से अधिक व्यक्तियों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप सिंह, मुजेसर थाना प्रभारी कबूल सिंह, सेक्टर 55 पुलिस चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 55 के सामने आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने आमजन को व्यायाम का महत्व समझाते हुए आमजन को प्रतिदिन एक्सरसाइज करके अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के बारे में जागरूक किया। शहरवासियों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम किसी भी कार्य को अच्छे तरीके से कर पाएंगे परंतु यदि हमारा स्वास्थ्य खराब हो गया तो हम इतनी भागदौड़ नहीं कर सकते जितना कि एक स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है इसलिए आवश्यक है कि अपनी सेहत को तंदुरुस्त बनाए रखें और इसके लिए प्रतिदिन व्यायाम करते रहे। इसके पश्चात उन्होंने आमजन को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को इसकी जानकारी पुलिस को देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 90508 91508 पर देकर पुलिस की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है और वह इसी प्रकार कानून व शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।