Faridabad NCR
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 17 परिवादों में से 14 का मौके पर हुआ समाधान: राव नरबीर सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 अगस्त। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सम्मेलन केन्द्र, सेक्टर-12, फरीदाबाद में आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव, विदेशी सहकारिता, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने की। बैठक में मंत्री महोदय के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 14 परिवादों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
बैठक में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार नागरिकों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परिवादों का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटान सुनिश्चित किया जाए और समाधान इस प्रकार हो कि परिवादी को पूरी संतुष्टि मिले।
बैठक में विभिन्न विषयों से जुड़े परिवादों पर विस्तार से चर्चा की गई। निजी अस्पताल की लापरवाही से दिव्यांगता से जुड़ी एक शिकायत पर मंत्री ने निर्देश दिए कि यदि मेडिकल नेग्लिजेंस बोर्ड की रिपोर्ट से परिवादी संतुष्ट नहीं है, तो मामले की निष्पक्ष जांच पीजीआई रोहतक से कराई जाए और परिवादी को न्यायपूर्ण समाधान उपलब्ध कराया जाए।
गांव झाड़सेंतली में इंडस्ट्रियल प्रदूषण की समस्या पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को एक सप्ताह में ठोस समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ ही स्पष्ट किया कि समाधान औपचारिकता मात्र न हो बल्कि शिकायतकर्ता को व्यावहारिक राहत देने वाला हो।
प्लॉट के बदले धोखाधड़ी के एक मामले में उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित कर फर्म के अन्य साझेदारों से संवाद कर समाधान सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, संजय कॉलोनी में मीठे पानी की आपूर्ति को लेकर उन्होंने ट्यूबवेल के स्थान पर नहरी जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सेक्टर 41 के अनंगपुर चौक से ग्रीन वैली तक गुरुकुल रोड पर खराब स्ट्रीट लाइटों को लेकर आई शिकायत पर उन्होंने नगर निगम को आदेश दिए कि 10 सितंबर तक सभी स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील किया जाए ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सुचारू आवागमन की सुविधा मिल सके।
सेक्टर 49 स्थित एक कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी में चुनाव से संबंधित परिवाद पर उन्होंने अवगत कराया कि सोसाइटी चुनाव की तिथि 24 अगस्त निर्धारित की गई है और चुनाव के उपरांत संबंधित सोसाइटी को नगर निगम को हस्तांतरित कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
गांव मंधावली से चांदपुर तक प्रस्तावित पक्की सड़क निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने निर्देश दिए कि पैमाइश के अनुसार सड़क का निर्माण सीध में हो तथा यदि कोई अवैध निर्माण बाधा बन रहा हो तो उसे तोड़-फोड़ दस्ते के माध्यम से हटाया जाए ताकि निर्माण कार्य में कोई व्यवधान न आए।
नगला जोगियान गांव में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायत पर उन्होंने एफएमडीए को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में विभागीय जांच पूरी कर पूरे गांव में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
दयालपुर होते हुए बल्लभगढ़-मोहना सड़क पर निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने विशेष निर्देश जारी किए कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच केवल गुड़गांव स्थित पीडब्ल्यूडी की कंट्रोल एंड क्वालिटी टेस्टिंग लैब से ही कराई जाए। उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परियोजना की सामग्री की जांच किसी निजी लैब से न कराई जाए।
संजय मेमोरियल नगर में सीवर लाइन, पेयजल पाइपलाइन एवं इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने से जुड़े परिवाद पर मंत्री ने कहा कि कार्य के टेंडर खुलने के पश्चात 30 दिन के भीतर काम शुरू कर उसे समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधा मिल सके।
प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी एक शिकायत पर उन्होंने एसडीएम बल्लभगढ़ और एसीपी को संयुक्त जांच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, सेक्टर 75 से 89 तक के क्षेत्रों में बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराए जाने के मामले में उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अगस्त इस विषय में एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इस अवसर पर बैठक में बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलक्खा, एनआईटी विधायक सतीश फागना, महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एडीसी सतबीर मान, निगम अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।