Faridabad NCR
कक्षा दसवीं के परिणाम में आयशर विद्यालय सैक्टर- 46 फरीदाबाद शत-प्रतिशत परिणाम देकर चमका

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि जिनमें अकेले चलने के हौंसले होते हैं, उनके पीछे एक दिन काफ़िले होते हैं।सत्र- 2024- 25 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 115 थीं, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 26 विद्यार्थियों ने 90%-94.9% अंक प्राप्त किए।शांतनु ने 98.40 % लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नैतिक वार्ष्णेय एवंअर्नव सिंह राजावत ने 97.8% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अक्षित रंजन एवं आरुष मल्होत्रा ने 97.20% लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विषय टॉपर्स इस प्रकार रहे:-
हिंदी – नंदिका पुंज-100%
सिया बवेजा-100%
फ्रेंच – रुद्राक्ष बत्रा- 100%
गणित (स्टेडर्ड) – शांतनु सिंह -100%
विज्ञान – विधि गोयल -100%
हिमाक्षी सरोहा -100%
नैतिक वार्ष्णेय 100%
कंप्यूटर एप्लीकेशनस – हर्षी रैना -100%
प्रखर अग्रवाल -100%
विधि गोयल-100%
दीया गोला-100%
गगन अरोड़ा -100%
नैतिक वार्ष्णेय -100%
तेजस सिंह चड्ढा-100%
संस्कृत – अर्नव सिंह राजावत-100
अक्षत रंजन-100%
हर्षी रैना-100%
पेंटिंग – आदित्य शर्मा-100%
अंग्रेज़ी – आरुष मल्होत्रा- 99%
सामाजिक विज्ञान – सचित वशिष्ठ- 99%
गृह विज्ञान – सिमरलीन कौर-93%
गणित (बेसिक) – जतिन सलूजा-91%
विद्यालय के प्राचार्य श्री गुनेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।