Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि बिजेन्द्र वासी गाँव रहीम पुर जिला पलवल हाल बैंक कॉलोनी तिलपत, फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जून की रात को जब वह दिल्ली से वापिस आ रहा था तो रास्ते में एक लड़के ने मोटरसाईकिल रोकने का ईशारा किया। जब उसने मोटरसाईकिल रोकी तो लड़के ने उससे माचिस देने को कहा, जिसपर उसने माचिस ना होने की बात कही। तभी वहां खडे उस लड़के के दोस्त भी वहां आ गये और उन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन छीनकर भाग गये। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पल्ला की टीम ने कार्रवाई करते हुए जगदीश वासी शिव कॉलोनी पल्ला, अरविन्द वासी गाँव बाखरगंज जिला बदायु उ.प्र. हाल सेहतपुर व सूर्य वासी गाँव कुम्भपुर जिला बदायु उ.प्र. हाल निवासी तिलपत फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक किशोर को भी अभिरक्षा में लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपीगण नशा करने के आदी है और नशा पुर्ति के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से लूटा हुआ मोबाईल फोन व मोटरसाईकिल को बरामद किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को भी बरामद किया है।
तीन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया, वहीं किशोर को बाल सुधार केंद्र भेजा गया।