Faridabad NCR
ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हरियाणा ने हिमाचल और राजस्थान ने जम्मू को हराया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तीन दिवसीय ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट अकेडेमी पर प्रारंभ हुआ। पहला मैच हरियाणा एवं हिमाचल के बीच और दूसरा राजस्थान और जम्मू के बीच खेला गया। 20 ओवर के मैच मे हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए जबकि हरियाणा की टीम ने 3 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में जम्मू ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाए जबकि राजस्थान ने 3 विकेट पर 143 रन बना कर जीत हासिल की।
मैच फरीदाबाद शहर के जाने माने चार्टर्ड अककोउन्टेन्ट संजय चांडक ने टॉस कर और पहली बाल फेक कर सेमीफाइनल मैच शुरू किया। सी ए संजय चांडक ने काफी समय तक बैठकर मैच देखा और कॉमेंटरी भी की। उन्होंने कहा कि ब्लाइन्ड खिलाडिय़ों के मैच भी किसी तरह रणजी ट्रॉफी से कम नहीं है,जहां साइटेड खिलाडिय़ों के 20 ओवर मैच मे 140 या 142 रन बनते है वहाँ ब्लाइन्ड मैच में 20 ओवर मे 150 से अधिक रन बन रहे है, उन्होंने टीम की हौसला अफजाई की।
इस तरह अब हरियाणा और राजस्थान फाइनल में पहुच गई और फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी पर हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। हरियाणा नेत्रहीन क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष अजीत पटवा ने सी ए संजय चांडक का टॉस कर मैच शुरू करने का आभार ज्ञापित किया। सी ए अजीत पटवा ने कहा क्रिकेट बोर्ड हर संभव कोशिश करता है जिससे ब्लाइन्ड मेन व महिला क्रिकेट खिलाडय़िों का विकास होता रहे।