Connect with us

Faridabad NCR

आपदा की घड़ी में सरकार व प्रशासन पूरी तत्परता से करे बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद : ललित नागर

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पिछले दिनों हथनीकुंड बैरोज छोड़े गए से तीन लाख 29 हजार 300 क्यूसिक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना से सटे तिगांव क्षेत्र के गांवों व कालोनियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इसी के मद्देनजर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने आज गांव बसंतपुर, इस्माईलपुर, ददसिया, महावतपुर, लालपुर, नचौली, राजपुरा, अल्लीपुर तिलौरी, अमीपुर, कबूलपुर, अरुआ, मंझावली, चीरसी, कामरा, मोजाबाद, घरौंडा, चांदपुर, बेला घुड़ासन, मोठूका इत्यादि का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि हथनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के चलते फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते यहां के दर्जनों गांवों व कालोनियों में हालात बद से बदत्तर हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के अधिकारी पूरी तत्परता से जुटे है, लेकिन अपेक्षानुसार लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते हजारों लोग प्रभावित हुए है। श्री नागर ने कहा कि यमुना में पानी बढऩे के चलते जहां लोगों की फसलें नष्ट हो गई, वहीं लोग अपने घर मकान छोडऩे को मजबूर हो गए है, जिसके चलते वह पूरी तरह से सडक़ पर आ गए है, ऐसे में सरकार को इन बेसहारा लोगों की मदद के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्लीपुर तिलौरी बुढिया नाला जो कि यमुना नदी से कनेक्ट है, वह बाढ़ के चलते टूट गया है, जिससे अल्लीपुर तिलौरी, कबूलपुर खादर, अमीपुर, सिढौला और चीरसी आदि गांवों में हालात भयावह हो गए है, इसलिए प्रशासन को इसे तुरंत दुरूस्त करवाना चाहिए वहीं उन्होंने बताया कि शेरपुर किडावली गुरुद्वारा के पास यमुना जी सीधी टक्कर मार रही है, जिसके चलते यहां का बांध कमजोर हो रहा है, वह प्रशासन से अनुरोध करते है कि वह यहां रोडे-पत्थर इत्यादि डलवाए ताकि यह बांध मजबूत रहे।  उन्होंने कहा कि दो साल पहले 2023 में भी ऐसे ही हालात बने थे, उस दौरान भी सैकड़ों लोगों के आशियाने तबाह हुए थे, जो आज तक संघर्ष कर रहे है, लेकिन यह प्राकृतिक आपदा है, इस पर किसी का बस नहीं है। ललित नागर ने कहा कि बाढ़ के चलते हजारों एकड़ फसलें तबाह हो गई है इसलिए वह सरकार से मांग करते है कि स्पेशल गिरदावरी करके बाढ़ ग्रस्त किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे वहीं जिन लोगों ने इस आपदा में अपने आशियाने गंवाए है, उन लोगों के पुर्नवास के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। श्री नागर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह पूरी तरह से प्रभावित लोगों के साथ खड़े है और उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत है और जल्द ही वह प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की और अधिक मदद करवाने की मांग करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने गांवों में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत बचाव कैंपों में जाकर लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी और लोगों का दुख बांटा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि जो लोग इस आपदा से प्रभावित है, उसके रहने व खाने की उचित व्यवस्था करवाई जाए। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से ब्रहम प्रधान, रिजवान आजमी, सुखराज प्रधान, कमल सिंह चंदीला, अखिलेश शर्मा, रविन्द्र वशिष्ठ, श्यामबीर सरपंच, अर्जुन चौहान सरपंच, रवि चौहान सरपंच, बलराज सरदाना आदि मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com