Views: 108
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में तिकोना पार्क ऑटो मार्केट के प्रधान देवेंद्र रतत्रा व सभी दुकानदार भाइयों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए जो सोमवार को छुट्टी हुआ करती थी मार्केट कि अब वह छुट्टी कैंसिल की जा रही है और अब हर सोमवार को भी मार्केट खुला करेगी। कोरोना महामारी को देखते हुए अब तिकोना पार्क ऑटो मार्केट सातो दिन खुलेगी। देवेंद्र रतत्रा ने बताया कि सरकार ने अब मार्किट खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का कर दिया है मार्किट के दुकानदार सरकार के साथ है उनकी बात की पालना करते हुए अब दुकाने सातो दिन खोलने का निर्णय लिया गया है। देवेंद्र रतत्रा ने लोगो से भी अपील की है कि सभी मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने दुकानदारों से भी अपिल की है कि दुकान पर भी कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के आता है तो उसे मास्क लगाने के निर्देश दे।