Faridabad NCR
विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला व शराब के ठेकों की गई चेकिंग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के दिशानिर्देश अनुसार द्वारा जिला के पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला तथा शराब के ठेके को चेक करने के संबंध में अहम दिशा-निर्देश दिए गए थे जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने उपरोक्त स्थानों को चेक किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस अधिकारियों को चुनाव के संबंध में दिए गए अहम दिशा निर्देशों के चलते फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के होटल रेस्टोरेंट, धर्मशाला व शराब के ठेकों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान शराब के ठेके बंद पाए गए और होटल व रेस्टोरेंट, धर्मशाला के संचालकों को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर निर्देशित किया गया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए किसी भी बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों को अपने होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में ठहरने ना दें और संधिग्ध परिस्थितियों में तुरंत पुलिस को सुचना दें। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू होने के साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख अनुसार होना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई व्यक्ति होटल/धर्मशाला में न रुके। आमजन को सूचित किया जाता है कि चुनाव के मद्देनजर शराब के ठेके बंद रहेंगे और यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।