Faridabad NCR
गांव बडौली में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सम्मान समारोह में बोले विधायक राजेश नागर, शिक्षा का हब बन रहा तिगांव विधानसभा क्षेत्र
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव हलके के गांव बडौली में आए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल का झूठ देश में फैलाया जा रहा है। दिल्ली के स्कूल देश में 32वें स्थान पर आए हैं लोग इनके स्कूलों से नाम कटवा रहे हैं जबकि हमने इस साल 3.5 लाख नए स्टूडेंट को एडमिशन दिया है। मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यहां विधायक राजेश नागर द्वारा रखी सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा कर जनता का दिल लूट लिया। उन्होंने बडौली स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा की। जहां अब सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई की जाएगी।
शिक्षामंत्री ने कहा कि दिल्ली से हमारा कोई मुकाबला नहीं है। दिल्ली में जहां केवल 1100 स्कूल हैं वहीं हरियाणा 14 हजार 500 स्कूलों का संचालन करता है। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों की पढ़ाई कराने का जिम्मा हरियाणा सरकार उठा रही है। जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चे भी आईआईटी, एम्स में चुने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में केवल 22 मॉडल संस्कृति स्कूल थे, जबकि हमने आज तक 138 स्कूल बना दिए हैं। इस कार्यकाल में हम प्रदेश में 500 मॉडल संस्कृति स्कूल बना देंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम सरकारी स्कूलों की 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षाओं में पढऩे वाले हर बच्चे को पढऩे के लिए टेबलैट दे रहे हैं और चुनावी घोषणा नहीं है। आगे भी सरकारी स्कूलों की 10वीं क्लास में पढऩे वाले हर बच्चे को टेबलैट मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज मनोहर सरकार में रुपये, क्षेत्र, बिरादरी के भेदभाव के बिना केवल काबिल लोगों को नौकरी मिल रही है। योग्य आदमी को जब नौकरी मिलती है तो वह पूरे समाज को लाभ पहुंचाता है।
विधायक राजेश नागर द्वारा नीमका, तिपलत आदि कई स्कूलों को अपगे्रड करने की मांग पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हम नॉर्म पूरे करने वाले सभी स्कूलों को अपगे्रड करेंगे। नागर ने 134 के तहत एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने तिगांव डिग्री कॉलेज की सभी सीटों को डबल करने की मांग रखी। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सहयोग के कारण तिगांव विधानसभा क्षेत्र शिक्षा का हब बन रहा है। हमारी सभी मांगें प्राथमिकता से एक कलम से पूरी की जा रही हैं। विधायक राजेश नागर ने किसानों से कहा कि आपको 15 अगस्त से पहले मुआवजे की राशि मिलनी शुरु हो जाएगी। इससे पहले यहां पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधायक राजेश नागर का स्थानीय जनता ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, रणबीर चंदीला, तिगांव सरपंच विक्रम नागर, युवा नेता सुधीर नागर, मस्तराम भाटी, निगम पार्षद नरेश नंबरदार, दयानंद नागर, नितिन नागर, हरीराम मास्टर, मास्टर सतबीर नागर, हरीशचंद्र नागर, राजेंद्र नागर, सतबीर कसाना, भारत भूषण, अजब सिंह चंदीला, बिजेंद्र चाहर, कैलाश शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश तंव, लोकेश बैंसला, गिर्राज शर्मा, भरत मास्टर, प्रहलाद शर्मा, सीमा भारद्वाज, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी, ग्राम विकास युवा मंडल बडौली के सदस्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।