Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देव मानव सेवा ट्रस्ट और राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा हनुमान नगर, नहर पार, फरीदाबाद में संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी व संचालिका सीमा बाल्यान जी ने झुग्गियों में रह रहे बच्चों के पढ़ने के किये देव पाठशाला निःशुल्क का उद्घाटन किया। साथ ही एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी व राहुल जी द्वारा इन बच्चों में पढ़ने के लिए स्टेशनरी व वस्त्र भी बांटे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी का कहना है कि हमारे संगठनों का मुख्य उद्देश्य मानवता के कार्य करना है और फरीदाबाद में स्लम बच्चों की शिक्षा के लिए जगह जगह निःशुल्क देव पाठशाला खोली जा रही हैं जिसमें उन बच्चों को पढ़ाया जाता है जो अब तक किसी भी स्कूल में नही पढ़ रहे हों।