Faridabad NCR
सेक्टर 21-सी में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का कराया गया उद्घाटन : विधायक सीमा त्रिखा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 जून। बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने बताया कि सेक्टर 21-सी में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का उद्घाटन कार्य वहाँ रहने वाले निवासियों के हाथों से नारियल फुड़वाकर करवाया गया।
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि यह आरएमसी रोड मकान नंबर 451 से लेकर मकान न. 618 तक बनेगी।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के अंतर्गत बनने वाली लगभग 650 मीटर लंबी इस मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य पूरा होने में करीब 1 माह का समय लगेगा। इसके साथ ही सेक्टर 21-सी की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी वह अब अपनी पटरी पर वापस लौट रही है।
उन्होने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल कि सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत एवं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बड़खल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कोना विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा।
इस अवसर पर सत्येंद्र पांडे, शालिनी मांगला, जिला सचिव एवं बड़खल विधानसभा प्रभारी हरेंद्र भड़ाना, लिखी चपराना, रूद्रदेव शर्मा (मोंटू), नरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, किरण शर्मा, राकेश कुमार भाटिया, अशोक भाटिया, विकास जोशी, वी.के कोहली, सुदीप मंगला, ईश्वर चपराना और जेई प्रवीण बैसला आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।