Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 की एनएसएस इकाई 1 एवम 2 द्वारा अयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 25 फरवरी को हुआ। मुख्य अतिथि रीटा गुप्ता प्राचार्या माता मनसा देवी संस्कृत राजकीय महाविद्यालय पंचकुला द्वारा रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवकों को स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी एस लांबा ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने तथा स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक ने सात दिवसीय शिविर के प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर वीना जांगड़ा, प्रो मीनाक्षी, प्रो विनीता, डॉ सीमा सिंह, डॉ अनुराधा गांधी, डॉ भूपेंद्र कौर, डॉ प्रीति नाथ, डॉ अपराजिता सहित सौ स्वयं सेवक उपस्थित रहे।