Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के नव आगंतुक छात्रों का हवन द्वारा किया शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत दिवस के उपलक्ष्य में नव आगंतुक छात्रों के लिए यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया। इस हवन के माध्यम से सभी छात्रों को डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय की oSfnd परम्पराओं से अवगत कराया गया व् उनका महाविद्यालय आगमन के प्रथम दिवस पर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सविता भगत ने सभी छात्रों को उनके महाविद्यालय आगमन पर हार्दिक शुभकामनायें दीं व् उनको नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत किस तरह करनी है, यह भी समझाया। डॉ. भगत ने छात्रों को स्कूल जीवन से निकलकर कॉलेज जीवन में आने वाले बदलावों और एहसासों के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा की आज का वो दिन है जब हमें अपने एक नए जीवन की शुरआत ही नहीं करनी है बल्कि अपने आप से कुछ नए वादे भी करने हैं और आने वाले शैक्षणिक सत्र में उन वादों को अंजाम तक पहुंचने की राह को सुनिश्चित करना है।

कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डी.पी वैद ने छात्रों को कुछ बहुत ही मत्वपूर्ण जानकारियों को साँझा किया व् आनेवाली समस्याओं के निराकरण का रास्ता भी बताया। हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हवन कार्यक्रम में अशोक मंगला, आनंद सिंह, डॉ. प्रिया कपूर, अर्चना सिंघल आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com