Faridabad NCR
मणिपुर की घटना ने को खोल दी भाजपा के बेटी बचाओ जुमले की पोल : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मणिपुर में हिंसा की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि सोशल मीडिया पर दो कुकी समुदाय की आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पूरे देश में लोग गुस्से में हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने केंद्र और मणिपुर की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए कहा की भाजपा सरकार में में कहीं भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो 2 महीने पुराना है बताया जा रहा है और एफ आई आर भी 2 महीने पहले दर्ज की गई थी लेकिन स्थानीय सरकार और पुलिस ने मामले को दबा दिया था। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तब सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार और मणिपुर की भाजपा सरकार नींद से जागी और 20 जुलाई को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
धर्मवीर बढ़ाना ने कहा कि वीडियो में 70 से 80 लोग दिख रहे हैं और महिला के साथ गलत हरकत कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस उन्हें जरूर पहचानती होगी लेकिन फिर भी एफ आई आर अज्ञात के नाम से दर्ज करवाई गई जिससे लगता है कि ऐसी शर्मनाक हरकत करने वालों में भाजपा का भी कोई नेता शामिल था। उन्होंने कहा कि पूरे देश में देखा जा रहा है कि अधिकतर भाजपा नेता ही ऐसी हरकतें करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा पूरी तरह से एक जुमला साबित हो गया और आज बेटियों पर कई तरह के अपराध सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल में हरियाणा की तमाम बेटियां जो अंतरराष्ट्रीय पहलवान है दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठी जिसके बाद खानापूर्ति की गई और सांसद पर मामूली धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया और उन्होंने खड़े-खड़े जमानत ले लिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में लगभग 80 दिन से हिंसा जारी है और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों घरों को जलाकर राख कर दिया गया, फिर भी पीएम मोदी अब तक मणिपुर पर कुछ नहीं बोले थे। अब जब मामले को सुप्रीम कोर्ट में संज्ञान में लिया कब पीएम मोदी मजबूरी में कुछ बोले। उन्होंने कहा कि मणिपुर के सभी आरोपी 1 हफ्ते के अंदर अगर ना गिरफ्तार किए गए तो आम आदमी पार्टी पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश नहीं संभाल पा रहे हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।