Faridabad NCR
आयकर जागरूकता शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट फरीदाबाद और इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन ने आज एनएच-5 स्थित फ्रैडस वर्करज सोशल वर्करज एसोसिएशन के बारात घर में आयकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें दुकानदारों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यापारी नेता गुलशन बगा द्वारा किया गया। इस मौके पर आईआरएस एसीआईटी अदित्य प्रकाश भारद्वाज,आईटीओ प्रतिन्द्रर मलिक, इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार राजपूत,सचिव जतिन नागपाल, फ्रैडस वर्करज सोशल वर्करज एसोसिएशन के तरफ से वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा,कोषाध्यक्ष के.एल साहनी,सरदार सुरेन्द्र सिंह,एके गुप्ता इसके अलावा सीए तजेन्द्र भारद्वाज,सीए एनके अरोड़ा, एडवोकेट विनोद,एडवोकेट जगदीश अरोड़ा,एडवोकेट विजय शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर आईआरएस एसीआईटी अदित्य प्रकाश भारद्वाज ने दुकानदारों को बताया कि आयकर रिर्टन भरना देशहित में है क्योकि कर के रूप में दिया गया आपका पैसा देश को मजबूत और सुरक्षित रखता है। उन्होनें बताया कि हमें नकद खरीद फरोख्त कम करना होगाा और अधिकतर चेक या ई प्रणाली को अपनाना चाहिए जिससे की आपको को आने वाले समय में चीजे सस्ती मिलेगीं। उन्होनें बताया कि आयकर विभाग हमेशा आपकी सेवा के लिए है और आपको कोई भी समस्या आती है तो नि:सकोच हमारे कार्यालय आ सकता है। हम आपकी समस्या का जड़ से अंत करेगें। इस मौके पर दुकानादों ने आयकर से संबधित कुछ सवाल भी पूछे जिसका अधिकारियों ने उत्तर देकर उन्हें पूरी तरह संतुष्ट किया। इस अवसर पर भारत कपूर,सरदार सुरेन्द्र सिंह,सुभाष,अशोक गुप्ता,रूपा गौतम,अनिल बगा,गिरीश तलवार,यंगमैन सेतिया,मुकेश मल्होत्रा,गुलशन सहगल,केएल साहनी मौजूद थे।