Faridabad NCR
भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा ने बाल सुधार ग्रह में लगाए 500 पौधे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत विकास परिषद फरीदाबाद शाखा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बाल सुधार ग्रह निकट नीलम चौक पर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल ने सचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, पर्यावरण संयोजक अनिल गुप्ता, सह-संयोजक विनय गुप्ता, डॉ.ललित अग्रवाल के साथ मिलकर लगभग 500 के करीब फलदार, छायादा व पीपल के पौधे लगाए। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। आजकल भौतिक विकास से बड़े प्रदुषण के कारण वृक्षों की उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होनें कहा कि इम आधुनिक जीवन शैली के कारण दिनभर प्रदुषण फैलाते है। इस जीवन शैली को हम छोड़ नहीं पाते। इसलिए पर्यावरण को आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित बनाए रखने का एकमात्र साधन वृक्षारोपण करके उन्हेें बड़ा करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर अशोक गोयल ने कहा कोरोना काल में हम सभी को आक्सीजन के महत्व का पता चल गया है इस लिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा गंभीर संकट पैदा ना हो सके। उन्होनें कहा कि वृक्षों की अंधाधुधं कटाई से प्रदुषण का स्थिति भयावह हो गई है गलोबलवार्मिग का खतरा पैदा हो रहा है। पेड़ पौधे पर्यावरण को सरंक्षित रखकर हमें जाने के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ साथ सांस लेने के लिए आक्सीजन मुहैया कराते है। अशोक गोयल नें कहा कि केवल पौधा लगाकर लगाने से ही हमें संतोष नहीं कर लेना चाहिए उनकी देखभाल करने का भी बीड़ा उठाना चाहिए। इस अवसर पर बीएम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेवाल, संदीप मित्तल, अरूण सर्राफ, डॉ.मुक्ता गुप्ता, रेनू गर्ग, तमन्ना अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अनिता शर्मा, डॉ.मजूं व प्राची मौजूद थे।