Connect with us

Faridabad NCR

भारत देश ऋषि-मुनियों की धरती : धर्मवीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 दिसंबर। गांव पाली स्थित बाबा पलटूदास की पुण्यतिथि के मौके पर झरना मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेकपुर, मुजेडी, मांगर आदि गांव से संत महात्माओं ने शिरकत की और सभी को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने शिरकत की। इस मौके पर भड़ाना ने सभी संत महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि ऋषि-मुनियों के तप पर टिकी पृथ्वी विनाश के करीब होने के बावजूद भी सुरक्षित है। इन्हीं संत महात्माओं की कृपा से सत्य, न्याय व विश्वास के बल पर आज पृथ्वी का पाप नियंत्रित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज अंधविश्वास पर विश्वास भारी पड़ रहा है, लेकिन ईश्वर के प्रति विश्वास का फल मीठा होता है। भारत वर्ष युगों-युगों से ऋषि मुनि के अखंड तप, त्याग और ईश्वर में लीन संतों के बल पर ही पृथ्वी पर बढ़ रहा पाप संतुलित हो रहा है। सच्चाई व धर्म की राह कठिन जरूरी है, बाधाओं व विपत्तियों में बिना रुके आगे बढ़ते गए तो सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में कोरोना की जो आफत आ रही है, भारत देश में इसकी दस्तक न हो इसके लिए धर्म को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। जिससे कोरोनावायरस की आफत टल जाए और हर व्यक्ति अच्छे मार्ग पर चलकर समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाए जिससे सही अर्थों में मानव का धरती पर जन्म लेना सार्थक साबित होगा। इस मौके पर शीशपाल नंबरदार, श्री भड़ाना उर्फ बीज, रणसिंह नंबरदार, दयानंद भड़ाना, बिल्लू भगत जी, रघबर सरपंच, के बी मलखान और रामनिवास भगत जी ने महात्माओं को कंबल एवं भेंट देकर सभी का सम्मान किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com