Connect with us

Faridabad NCR

भारत ऋषि मुनियों की भूमि आज भी तपस्या से होते हैं सब के दुख दूर : धर्मवीर भड़ाना 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/DineshBhardwaj : फरीदाबाद के NIT 86 विधानसभा के मोहताबाद पावटा ग्राम मैं भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना ने लगातार 7 दिनों से तपस्या कर रहे तपस्वी महाराज को महाराज का फूल मालाओं से स्वागत किया। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों की भूमि है यहां पर तपस्या से बड़े-बड़े दुख दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एवं वर्षा होने के लिए ग्राम पावटा में तपती आंचों के बीच तपस्वी महाराज लगातार सात दिन तपस्या कर रहे थे और आज सातवें दिन उनका अनुष्ठान पूरा हुआ और भगवान ने तुरंत उनकी सुनी और फरीदाबाद  86 विधानसभा का मौसम खुश गवार होता नजर आ रहा है साथ-साथ बारिश की फुहार भी पडती दिखाई दे रही है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा की जनता पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही  है और वर्तमान विधायक कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं उन्होंने कहा कि अधिकतम लोगों की समस्या वह स्वयं निगम के एसडीओ और जेई से बात करके समाधान कर रहे हैं फिर भी विधानसभा में कई जगहों पर अब भी जनता पानी की बूंद के लिए तरसती दिखाई दे रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही निगम से मिलकर फरीदाबाद  86 विधानसभा की हर गलियों में पानी पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर पावटा गांव की सरपंच वीरू सरपंच, कपिल भड़ाना ,जयराज, बालवीर नंबरदार, जगबीर ठेकेदार, प्रमोद सरपंच, ब्रह्मजीत, सचिन, परवीन,  संतराम भड़ाना समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com