Faridabad NCR
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होगें : आशीष जैन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होगें और दोनो देश मिलकर दुनिया की बेहतरी के लिए काम करेगें। यह बात फरीदाबाद शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति व अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन ने अमेरिका के लास वेगास में लगी सबसे बड़ी आटोमोटिव प्रर्दशनी में अल्फा अभिराशी के स्टॉल पर मैसाचुसेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स बोस्टन के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य स्टीवन एस.होविट को हाल के अमेरिकी चुनावों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी की जीत पर उन्हें बधाई देने के दौरान कही। आशी
ष जैन ने स्टीवन एस.होविट को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती किसी से छ़पी नहीं है और इनका तालमेल भी बहुत बढिय़ा रहा है। पहले भी दोनो मिलकर काम कर चुके है और एक दूसरे के देशो की जनता की भलाई और हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए है। आशीष जैन ने बताया की डोनाल्ड टं्रप भारत में भी काफी लोकप्रिय है क्योकि उन्होनें भारत के पक्ष में हमेशा बेबाकी से बात की है। आशीष जैन ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी और डोनाल्ड टं्रप जी की नीतियों और योजनाओं का फायदा भारत और अमेरिका दोनो देश के उद्योगपतियों को भरपूर मिलेगा और दोनो देश अपने लोगों की भलाई,वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए काम करेगें।