Faridabad NCR
ग्लोबल मीडिया में करियर बनाने वालों ने लिए लांच पैड साबित होगा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिल्ली को जल्द ही मीडिया का एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान मिलने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और अब औपचारिक रूप से इसका जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव स्किल्स (IICS) नाम का ये प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल मीडिया एंड स्किल्स काउंसिल (MESC) के साथ मिलकर ‘दिल्ली क्रिएटर्स समिट’ का आयोजन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि MESC राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (NSDC) से संबद्ध है।
21 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले इस क्रिएटर्स समिट में फिल्म, टेलीविजन, संगीत, सौंदर्य सामग्री निर्माण और मीडिया क्षेत्र से जुड़े कुछ सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों को एक मंच पर देखा जा सकेगा।
वेद मणि तिवारी* ( सीईओ NSDC और प्रबंध निदेशक NSDC International (NSDCI) ) का कहना है की भारत को रचनात्मक उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए NSDC से संबद्ध भारतीय रचनात्मक कौशल संस्थान (IICS) एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मीडिया और मनोरंजन कौशल परिषद (MESC) द्वारा NSDC अकादमी के तहत शुरू की गई इस पहल को विश्व स्तरीय कौशल विकास और उद्योग-संरेखित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उद्योग-आधारित शिक्षा, लाइव प्रोजेक्ट और पेड प्रशिक्षुता (Apprenticeship) के अनूठे मिश्रण के साथ, यह महत्वाकांक्षी रचनात्मक पेशेवरों के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में काम करेगा। मैं NSDC और MESC की टीमों को उनके समर्पण के लिए बधाई देता हूँ और इस संस्थान द्वारा भारत की रचनात्मक प्रतिभा के भविष्य को आकार देने में होने वाले परिवर्तनकारी प्रभाव की आशा करता हूँ।”
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एमईएसी (MESC) के सीईओ डॉ मोहित सोनी ने बताया कि हमलोग मात्र एक प्रशिक्षण संस्थान नहीं बल्कि फिल्म और मीडिया उद्योग में अपना करियर बनाने वालों के लिए एक ग्लोबल लांच पैड मुहैया कराने की तैयारी में हैं। अभी दिल्ली केंद्र में दो साल को प्रशिक्षण कोर्स चलेगा जिसमें छह महीने किसी प्रोजेक्ट में ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल होगा।
फिलहाल ‘दिल्ली क्रिएटर्स समिट’ में शामिल होने वाले लोगों में मीडिया उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, अभिनेता, अभिनेत्री जैसे केतकी पंडित, मोहन नादर, रितु जेनजानी, विशाल सिंह, एशानिया माहेश्वरी, डॉ. अखिल कुमार, दिशु खन्ना, हनीफ जी, राधा भट्ट, कुणाल और कार्तिक अहलावत, सिद्धार्थ शर्मा, अंकुश बाली, रवि पवार और मोहसिन खान आदि प्रमुख हैं।
रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए एक वैश्विक मंच
सीईओ डॉ मोहित सोनी ने बताया कि IICS के छात्रों को स्कूल ऑफ़ परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स एंड मीडिया मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ़ साउंड एंड म्यूज़िक प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ़ न्यू एज मीडिया, स्कूल ऑफ़ क्रिएटिव कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ़ डिजिटल कंटेंट क्रिएशन और स्कूल ऑफ़ इवेंट्स एंड एक्सपीरियंशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का विकल्प मौजूद रहेगा। इसकी विशेषता ये होगी कि इन पाठ्यक्रमों में छह माह ऑन जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि कि IICS से प्रशिक्षित छात्रों को दुनिया के किसी भी कोने में काम करने में परेशानी नहीं आए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान (इंटर्नशिप में) प्रतिभागियों को 35-40 हजार रुपये प्रति माह वजीफा (Stipend) भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण की पात्रता के बारे में डॉ. सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा उतीर्ण कोई भी युवक IICS में दाखिला ले सकता है। इसके लिए उसे एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।
आयोजकों के बारे में
मीडिया एंड स्किल्स काउंसिल (MESC) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत आता है। ये रचनात्मक क्षेत्र में पेशेवर विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। IICS जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी के माध्यम से, MESC कौशल की कमी के अंतर को पाटने और मीडिया पेशेवरों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने का काम करेगा।
दिल्ली क्रिएटर्स समिट मात्र एक इवेंट नहीं है बल्कि ये रचनात्मकता और नवाचार को एक नई दिशा और ऊंचाई देने वाला कार्यक्रम है जो मीडिया उद्योग से जुड़े लोगों को एक अलग तरह का अनुभव देगा।