Faridabad NCR
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वर्ल्ड कैंसर डे पर महिलाओं के लिए हेल्थ कैंप लगाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कैंसर डे के दिन IMA टीम और बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने मिलकर ज्योति पब्लिक स्कूल भीकम कालोनी में महिलाओं के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया
इस कैम्प में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और यूट्रस कैंसर के बारे में जागरूक किया गया क्योंकि हमारे देश में बहुत तेजी से इस तरह का कैंसर फेल रहा है और अगर महिलाओ की बात की जाए तो हमारे देश में आज भी महिलाएं जागरूक नहीं है जब तक कोई बीमारी बड़ा रुप ना ले ले तब तक महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखती यही कारण है कि आज कैंसर बहुत ज्यादा फैल रहा है।
कैंसर डे पर आयोजित हेल्थ कैंप में महिलाओं को जागरूक तो किया ही गया साथ ही महिलाओं के लिए सभी टेस्ट भी फ्री किए गए ये टेस्ट बीपी, शुगर, थाइराइड, और बच्चे दानी के भी टेस्ट किए गए जिससे पता चल सकी कि किसी महिला को कोई गम्भीर बीमारी तो नहीं है। ये सभी टेस्ट बहुत महेंगे होने के कारण महिलाएं अपने सभी जरूरी टेस्ट नहीं करा पाती है जिसके कारण किसी भी बीमारी का पता नहीं चल पाता। केम्प में महिलाओं को जागरूक करने के साथ उनके सभी टेस्ट भी फ्री किए गए और सभी महिलाओं को फल और सैनिटरी नैपकिन भी बांटे गए।
हेल्थ कैंप में IMA अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ अनिल डूडेजा, डॉक्टर कामना बक्शी, डॉक्टर दीपा गुप्ता, डॉ रेनू वधावन, डॉ रीटा डूडेजा, डॉ अनु गुलियानी, डॉ सुनैना शर्मा, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ सुनिता आर्या और बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट के संस्थापक सुषमा यादव शामिल रही।