Faridabad NCR
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ‘गुलाबी पंख’ शाखा ने छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की महिला चिकित्सकों की शाखा गुलाबी पंख द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। IMA के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गुंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर गुलाबी पंख की अध्यक्ष डॉ. गुरनीता भल्ला और सचिव डॉ. रेखा मिश्रा ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर अपराध के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में डॉ. उषा कुमारी ने कन्या भ्रूण हत्या पर, डॉ. शांति अरोड़ा ने आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर, और डॉ. अनीता ललित ने पोषाहार संबंधी विषयों पर छात्राओं को जानकारी दी। वहीं डॉ. सरोज मंगू ने एनीमिया पर अपने विचार साझा किए।
स्कूल के डायरेक्टर श्री सतीश कुमार फोगाट ने कहा कि उनकी संस्था न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास को भी प्राथमिकता देती है।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने चिकित्सकों से सवाल पूछे और स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।