Connect with us

Faridabad NCR

शिक्षा अधिकारी के खिलाफ उतरी इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बिना किसी वजह प्राईवेट स्कूलों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रदेश सरकार की छवि धूमिल कर रहा है व हरियाणा सरकार के शिक्षा निदेशक का आदेश बताकर निजी स्कूलों को प्रताडि़त करने का काम करता है। जब से नए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने कार्यभार संभाला है, तब ही से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से तानाशाह फरमान जारी हो रहे है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व महासचिव राजेश मदान ने एक निजी होटल में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी तो जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से मान्यता प्राप्त स्कूलों को फर्जी बताकर लिस्ट जारी कर दी जाती है, तो कभी सरकारी स्कूल के अध्यापकों को निजी स्कूलों में भेज-भेजकर दस्तावेजों की मांग की जाती है तथा स्कूल संचालकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के कागजात कार्यालय में जमा होने के पश्चात ही उनकी मान्यता प्रदान की जाती है तो वह स्कूल फर्जी कैसे हुए साथ ही साथ सभी स्कूलों के दस्तावेज एमआईएस पोर्टल व यूडाईस पोर्टल पर भी उपलब्ध है तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के भिवानी कार्यालय में जमा है।
इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के निदेशक व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से शुक्रवार को मिलने का समय लिया है ताकि वह फरीदाबाद शिक्षा विभाग कार्यालय की तानाशाह पूर्ण कार्यवाही की जानकारी दें।
यदि इसके बाद भी कोई कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी पर नहीं होती तो उनकी लीगल टीम पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में तानाशाह अधिकारी के खिलाफ याचिका दायर करेगी।
इस मौके पर इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महासचिव राजेश मदान, उपाध्यक्ष राजीव बत्रा, शोभित आजाद, भूपेन्द्र श्योराण, मानव शर्मा, रामवीर भड़ाना, दीपांशी अरोड़ा, मनीषा सैनी, डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट, डा. मंशा पासवान एडवोकेट, नीतू जैन, रोज तनेजा के अलावा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com