Connect with us

Faridabad NCR

इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 पहला दिन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसम्बर। पांच दिवसीय इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 के पहले दिन आज बुधवार को परंपरागत दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जेसीबोस यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सह-आयोजक जेसीबोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के उप कुलपति सुशील कुमार तोमर मुख्यातिथि रहे। मंच सञ्चालन करते हुए रिया सोरौत ने कार्यक्रम की बागडोर इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 की प्रवक्ता अधिवक्ता पाञ्चजन्य बत्रा को सौंपते हुए कार्यक्रम के सफल होने की कामना की। पान्चजन्य बत्रा ने सभी दर्शकों और फेस्टिवल से जुड़े कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल के बारे में संक्षेप में बताया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुंदन ग्लोबल के छात्रों द्वारा गणपति वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात् श्री चन्दन मेहता, डायरेक्टर इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल, ने मुख्यातिथि सुशील कुमार तोमर का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया। मेहता ने कहा कि जे सी बोस यूनिवर्सिटी के सह-आयोजक होने से यूनिवर्सिटी का माहौल और सुविधाएँ उपलब्ध हो गई हैं। वैसे भी इन्डोगमा की ब्रांड के साथ जे सी बोस यूनिवर्सिटी का नाम जुड़ने से दोनों ही ब्रांड्स के लिए अच्छा है।
श्री सुशील कुमार तोमर ने अपने संबोधन में फिल्म की प्रमुखता को समझते हुए उन्होंने मोदी सरकार की फिल्म नीति के लिए उन्हें धन्यवाद् दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म क्षेत्र में तकनीक का बढ़ता प्रभाव इसकी गुणवत्ता में लगातार सुधार दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्डोगमा के साथ उनकी यूनिवर्सिटी का साथ तीन साल का हो गया है और आगे के लिए भी उनका खुला निमंत्रण है कि फिल्म क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए उनका संस्थान और वे स्वयं सदा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि लघु फिल्मों के कलाकारों के लिए चन्दन मेहता ने जो किया है, उसके लिए ये सभी कलाकार उन्हें कभी नहीं भुला सकते।
फेस्टिवल के पहले दिन से इसमें भाग ले रही चुनिन्दा फिल्मों के मंचन से होनी थी। इनमें सबसे पहले फीचर फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ का मंचन किया गया। नीरज गुप्ता निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार स्वयं नीरज गुप्ता और रघुबीर यादव हैं। एक घंटे और पच्चीस मिनट की इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा।
फिल्म के बाद प्रसिद्द जादूगर सी पी यादव , जो आग से निकलने के अपने करतब के लिए विख्यात हैं, ने अपने जादू के कार्यक्रम द्वारा सभी का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रमुख पवन मलिक, डॉ मंजीत सिंह, गायक अर्को डे, राजीव रंजन, आदित्य, एस के सचदेवा, कपिल मालिक, मुकेश गंभीर आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com