Faridabad NCR
इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 फिनाले और अवार्ड सेरेमनी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 दिसंबर। आज का दिन उन सभी प्रतियोगियों के लिए उत्सुकता का दिन था। जिन्होंने इस फेस्टिवल में अपनी फिल्में सबमिट कराई थी। क्योंकि आज उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलने जा रहा था। इस फिनाले में बहुत से गणमान्य व्यक्ति, फिल्मी कलाकार, गायक आदि शामिल हुए। सभी पार्टिसिपेंट्स राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, सिंगर सभी का फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर जी की अगवाई में रेड कार्पेट पर चलकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रसिद्द डायरेक्टर और फिल्म मेकर माइक बेरी थे। उनके साथ विदेशी फिल्मों की जानी मानी लेखिका और उपन्यासकार नीलम ने भी कार्यक्रम की शोभा बढाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में लास वेगास अमेरिका से आईं ‘ए राइजिंग ईगल प्रोडक्शन की डायरेक्टर अनुराधा दास और प्रसिद्द नृत्य निर्देशक सौरभ शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की।
सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में फेस्टिवल के डायरेक्टर और इस फेस्टिवल के जनक चंदन मेहता जी ने अपने फ़िल्मी जीवन का सफर सबके साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शार्ट मेकर्स की समस्याएँ देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया कि इन फिल्मों के विभिन्न विधाओं के कलाकारों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में 2018 से ही इस सफ़र के अपने साथियों मुकेश गंभीर, स्व दिनेश सहगल, एसके सचदेवा, संजय चतुर्वेदी आदि का विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस क्षेत्र के दिग्गज माइक बेरी के विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इसके अलावा जिन साथियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई उसमें राकेश रोशन राय, गजराज नागर, ओम आनंद, मोनिका गुप्ता, चिराग गोयल, गजराज नागर, अधिवक्ता पंचजन्य बत्रा सिंह का नाम प्रमुख है। कार्यक्रम में सहयोग देने वाले प्रायोजकों का भी मेहता ने हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।
इस वर्ष के पांच दिवसीय उत्सव के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया किया। मंच सञ्चालन जाने माने वक्ता संतोष टंडन ने संभाला और अपने दिलचस्प अंदाज़ से सभी दर्शकों कू बांधे रखा। दर्शकों से लगातार बातचीत करते हुए उन्होंने सभी का कार्यक्रम में जुडाव बनाए रखा। समापन समारोह का मुख्य आकर्षण उत्तर कुमार रहे जो हरियाणवी फिल्मों के एक सुपरस्टार माने जाते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी जिंदगी के बारे में कुछ बातें दर्शकों के साथ शेयर की और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। फेस्टिवल में आई कुल 160 प्रविष्टियों में से 40 को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख फिल्मों का रिव्यू भी प्रस्तुत किया गया जिसकी शुरुआत जग्गू की लालटेन से हुआ उनके कलाकार प्रोड्यूसर डायरेक्टर का स्वागत किया गया। इसके अलावा वायुमंडल संरक्षण के विषय पर बनी फिल्म अगस्त्य का भी ट्रेलर का मंचन किया गया। इस फिल्म को पुरस्कृत भी किया गया है। इसका अलावा नमामि गंगे, जिसे सरकार के गंगा बचाओ अभियान में भी एक स्लॉट दिया गया है, का भी ट्रेलर दिखाया गया। इस फिल्म के कलाकार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल की गई प्रादेशिक फिल्मों में पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के विषय में भी विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जूरी की सदस्य पूजा सिंह ने कहा कि इस बार फेस्टिवल में आई फ़िल्में बहुत बेहतर हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों के विषय में बताते हुए उनकी तकनीक आदि की विशेष प्रशंसा की।
अवार्ड सेरेमनी के बाद मुख्यातिथि माइक बेरी और नीलम जी को सम्मानित किया गया। वाईएमसीए के छात्रों ने अपने हाथों से बनाए चित्र माइक बेरी और उनकी पत्नी को भेंट स्वरुप प्रदान किये। इस अवसर पर उपस्थित युवा दिलों की पसंद हरयाणवी गायिका रेणुका पवार और अमन जाजी के आते ही जे सी बोस यूनिवर्सिटी के छात्रों और छात्राओं ने जमकर उनका स्वागत किया। रेणुका ने हरयाणवी गीतों के प्रसिद्द गायक अमर जीजा के साथ एक परफॉरमेंस भी दी। कुंदन ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने जोशीले गीतों पर ज़ोरदार परफॉरमेंस से समा बाँध लिया। फिल्म क्षेत्र से जुड़े फरीदाबाद के इस एकमात्र समारोह को शहर के लोगों का, जे सी बोस यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और छात्रों का सहयोग और प्यार इस बात को दर्शाता है कि इस औद्योगिक शहर के लोगों में फिल्मों के लिए कितना लगाव है।