Connect with us

Faridabad NCR

इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 दोबारा मचाएगा फ़िल्मी हलचल   

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 दिसंबर। फरीदाबाद से शूरू हुई शार्ट फिल्म बनाने वालों को एक प्लेटफार्म देने की मुहीम और इस मुहिम का अगला पड़ाव है पांचवां इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल 2023 l पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी इस फेस्टिवल के आयोजक हैं सिनेमेहता प्रोडक्शन और इसके सह-संयोजक हैं डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन, जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गुरूवा को जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आने वाले इन्डोगमा 2023 का ओपचारिक प्रेस कांफ्रेंस किया गया।

रिया सौरोत, एनीमेशन और मल्टीमीडिया की छात्रा ने मिडिया से आये लोगों का अभिवादन किया एवं इन्दोगमा फिल्म फेस्टिवल के प्रवक्ता सुश्री पांचजन्य सिंह बत्रा को संबोधन के लिए आमंत्रित किया। सुश्री बत्रा ने मिडिया के सामने इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल की समीक्षा करते हुए बताया की  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत इसी यूनिवर्सिटी के सामंजस्य और चन्दन मेहता के सहयोग से हुई थी। हर बार की तरह इस बार भी न केवल देश के अलग अलग कोने से बल्कि विदेश की फिल्मों की एंट्री में इजाफा हुआ है। अब तक 22 देश  इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के साथ जुड़ चुके हैं। फिल्म केटेगरी में फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज में भी बढोतरी दर्ज की गयी है। कुल 160 फिल्म में 80 फिल्म का चयन किया गया और 60 फिल्म को नोमिनेट किया गया दिनोदिन स्पर्धा बढती जा रही है।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल डा० मुकेश गंभीर ने बताया की इस फिल्म फेस्टिवल के पीछे डायरेक्टर चन्दन मेहता की लगन प्रशंसनीय है। इंडोगमा का उद्देश्य नए फिल्म मेकर को प्रोत्साहित करना है।       
इस प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री चन्दन मेहता ने बताया कि इस बार इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 13 दिसंबर 2023 को किया जायेगा और पांच दिन चलने वाले इस फेस्टिवल की अवार्ड सेरेमनी 17 दिसंबर को आयोजित की जायेगी। कार्यक्रमों का सञ्चालन जे सी बोस यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम एवं आउटडोर में अवार्ड सेरेमनी किया जाएगा। संबोधन के दौरान प्रोफेसर अतुल मिश्रा  कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के चेयरपर्सन  ने बताया की इस फेस्टिवल से फिल्म एवं कला जगत से जुड़े लोगों के साथ साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की रूचि फिल्म मेकिंग में बढ़ी है। प्रोफ़ेसर अतुल मिश्रा,  कंप्यूटर एप्लिकेशन और एनिमेशन टीम्स को प्रोत्साहित किया, उनके संगठन प्रयासों के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। प्रोफ़ेसर पूनम सिंघल, एफएलएमएस के डीन, ने कंप्यूटर एप्लिकेशन टीम और  इंडोगमा टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ. पवन सिंह मलिक, सीएमटी विभाग के चेयरपर्सन, ने अपनी शुभकामनाएं भेजीं, जिसमें फरीदाबाद जैसे शहर में सांस्कृतिक और फिल्म निर्माण प्रथाएं, भविष्य के लिए महान प्रेरणा स्रोत के रूप में, हार्दिक उदाहरण के रूप में कार्य कर रही हैं। प्रोफेसर मंजीत सिंघ, कंप्यूटर एप्लिकेशन्स विभाग के चेयरपर्सन, ने धन्यवाद की और टीम को अपनी शुभेच्छा से प्रेरित किया। पोस्टर के उद्घाटन समारोह में इवेंट कोऑर्डिनेटर्स श्री अर्को, श्री आदित्य और श्री राजीव की उपस्थिति से संपन्न की गई, जिन्हें ‘ट्रिओ एनीमेशन ब्रदर्स’ भी कहा जाता है, कंप्यूटर एप्लिकेशन्स विभाग से उनका सहयोग ने इस प्रकार के इवेंट में सहयोग की महत्वपूर्णता को महसूस किया।

श्री चन्दन मेहता ने बताया कि इस फेस्टिवल की विशेषता यह है कि यहाँ  फिल्म जगत से जुड़े हर कलाकार को एक प्लेटफार्म उपलब्ध होता है फिर चाहे वो डायरेक्टर हो, प्रोडूसर हो, एक्टर या फोटोग्राफर। फिल्म की हर विधा के लिए यह प्लेटफार्म आज फिल्म के क्षेत्र में कार्यरत हर व्यक्ति को पता है। एक और विशेष बात यह है कि इस फेस्टिवल के कांसेप्ट को लेकर बड़े बड़े विशेषज्ञ भी इस फेस्टिवल में आना चाहते हैं और इससे जुड़े रहना चाहते हैं। अपने पहले सीजन में हमें अपने बारे में बताना पड़ता था, परन्तु अब अपने आप इन्क्वारी आती हैं कि अगला फेस्टिवल कब शुरू हो रहा है। अब जब 22 देशों से फिल्म से जुड़े लोग इस फेस्टिवल में अपनी फ़िल्में भेजते हैं तो या बात अपने आप ही समझ आ जाती है कि हम किन ऊंचाइयों तक पहुँच चुके हैं। श्री चन्दन मेहता ने अपने मित्र एवं इन्डोगमा सहयोगी दिनेश सहगल जी के न होने का दुःख व्यक्त किया एवं सबने मिलकर भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की।

फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि होंगे प्रसिद्द फिल्म कलाकार, सांसद और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज कुमार तिवारी। हर वर्ष की तरह इस बार भी ज्यूरी में फिल्म क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मास्टर क्लास के लिए फिल्म क्षेत्र के जाने माने लोग श्री माइक बेरी, पूजा सिंह और दीपा मिश्रा ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। श्री मेहता ने बताया कि आप अपने घर पर बैठकर इस महत्वपूर्ण फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड सेरेमनी का आनंद उठा पायेंगे क्योंकि इस वर्ष पहली बार विभिन्न चैनेल्स पर इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। फेस्टिवल के दौरान हर केटेगरी के फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी इस बार भी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, जे सी बोस यूनिवर्सिटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी करने जा रही है। डॉ मंजीत (डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन) ने मीडिया कर्मी एवं अतिथि के धन्यवाद व् आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान श्री एस के सचदेवा, श्री रवि के रामधन, श्री राकेश रोशन राय, श्री गजराज नागर, अर्जुन सहगल, उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com