Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज,फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग (जी.आई.ए) द्वारा आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी काॅलेज, फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग (जी.आई.ए.) के द्वारा प्रथम वर्श के विद्यार्थियों के लिए प्रवेशसमारोह (इंडक्शन प्रोग्राम) का सफल आयोजन दिनांक 26.11.2020 को किया गया। यह आयोजन कोरोना महामारी के चलते इलेक्ट्रानिक पद्वति के द्वारा आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रथम वर्श के तीनों सेक्शन (ए,बी,सी) के तकरीबन 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समारोह का संचालन विभाग की अनुभवी शिक्षिका डाॅ अंजू गुप्ता के द्वारा किया गया। आयोजन की शुरुआत महाविद्यालय की प्राध्यापिका डाॅ. सविता भगत के द्वारा दी गई। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को सफल तथा असफल व्यक्ति के बीच अंतर को समझाया तथा महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को भी बताया।
प्रेरणा देने की इसी कड़ी में विभागाध्यक्षिका डाॅ.अर्चना भाटिया ने विद्यार्थियों को जीवन में क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए के बारें में अवगत कराया तथा साथ ही उन्हें अपनी संप्रेषण क्षमता, जागरूकता तथा पढ़ाई में ध्यान केन्द्रण करनें के लिए अभिप्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होनें काॅलेज में प्रवेश से लेकर कोरोना महामारी तथा ऑनलाइन शिक्षा के संबंध में दिषा निर्देषों को भी समझाया।
विभाग के ही अनुभवी तथा प्रतिश्ठित शिक्षक श्री मुकेश बंसल ने महाविद्यालय में मिलनेवाली प्रत्येक सुविधाओं से विद्यार्थियों को सूचित किया तथा इसी कड़ी में विभाग की अन्य अनुभवी षिक्षिका डाॅ अर्चना सिंघल ने सभी शिक्षिकाओं की उपलब्धियों तथा परिचय को सभी विद्यार्थियों से सांझा किया। इस समारोह में विभाग के अन्य षिक्षकगण जिनमें परीक्षा नियंत्रक तथा अनुभवी शिक्षक डाॅ डी. पी. वैध, श्रीमती सुनीता डूडेजा, नीति नागर व मीनाक्षी आहूजा भी उपस्थित रहे।