Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में नवरात्रों के उपलक्ष में नवमी के दिन पंडित विनोद शास्त्री व मनीष दुबे ने मुख्य यजमान प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी गोस्वामी तथा उनकी धर्मपत्नी महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा पाठ हवन यज्ञ अखंड रामायण पाठ का भोग संपन्न किया गया। तदुपरांत मां ज्वाला देवी भगवती देवी जी की आरती की गई। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने सभी को नवरात्रों की बधाई दी और कहा मां सबकी मनोकामना पूरी करें करोना रूपी राक्षस का माता रानी वध करें भारतवर्ष के प्रधानमंत्री की रक्षा करें, देश में खुशहाली हो लोग उसी तरह सबसे मिले-जुले, सबके घरों में आना जाना हो माता रानी सब पर कृपा बनाए रखें। अंत में सभी को ज्योति प्रसाद रूपी फल का प्रसाद तथा हलवा का प्रसाद बांटा गया। शेरावाली की जय, ज्वाला मैया की जय, कालका माई की जय जयकारे सभी ने लगाए और खुशी-खुशी अपने घरों को गए। हवन यज्ञ पूजा पाठ में सरपरस्त एन एल गोसाईँ, अशोक अरोड़ा, राजेंद्र गुलाटी, पियूष गोस्वामी, परिवेश धाकड़, दुर्गा अस्पताल वाले राकेश चुग उनकी धर्मपत्नी ज्योति चुघ, रेखा आहूजा, रजनी कुमार इत्यादि काफी भगत मौजूद थे।