Faridabad NCR
“डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए विभाग द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “कोका कोला हैप्पीनेस फैक्ट्री, ग्रेटर नौएडा” के लिए किया उद्योग भ्रमण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए विभाग द्वारा बीबीए एवं बीबीए- कैम के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “कोका कोला हैप्पीनेस फैक्ट्री, ग्रेटर नौएडा” के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
औद्योगिक संयंत्र दौरे के दौरान बीबीए एवं बीबीए- कैम के तृतीय वर्ष के लगभग ४० विद्यार्थियों के लिए पीपीटी प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, डांस पार्टी व् पिक्चर गैलरी का दौरा कराया गया। प्रतियोगिताओं में विजित विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गए। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को उत्पादन व् प्रबंधन के बारे में बताया गया । छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें औद्योगिक दौरे पर लाया गया।
इस तरह के शैक्षिक दौरे शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में मदद करते हैं। इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। विभाग के विद्यार्थियों के लिए ये भ्रमण एक अद्भुत अनुभव था।
डॉ. निशा सिंह एवं श्रीमती किरन कालिया ने इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव की भूमिका निभायी। विभाग के लैब अटेंडेंट, श्री अनिल भी इस भ्रमण में शामिल रहे।