Haryana
सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुरक्षा से संबंधित दी जानकारीयॉ : शास्त्री
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जून। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मानद् महासचिव श्री कृष्ण ढुल एवं जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के उपायुक्त एवं प्रधान श्री पंकज के निर्देशानुसार नशा मुक्ति दिवस पर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए।हमने बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी । इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि आज हमने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बच्चों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी है और आज नशा मुक्ति दिवस भी है। इस संबंध में भी बच्चों ने सुंदर-सुंदर पेंटिंग की है। जिसको देखते ही दृश्य बनता है। जोकि प्रशंसा के पात्र हैं। नशे से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और समाज के लोगों का इसमें क्या योगदान हो सकता है इस विषय को ध्यान में रखते हुए आज और भविष्य में नशा जैसी बीमारियों को खत्म करना हमारा एवं समाज का उत्तर दायित्व बनता है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए बच्चों की सुरक्षा एवं नैतिकता का भी विशेष ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। उसी कड़ी में आज बाल सुरक्षा कार्यक्रम हमने किया। और बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और जलपान इत्यादि भी वितरित किया है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम सुपरवाइजर, लोकेश कुमार लेखा, लिपिक, जवाहर सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, मुकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।