Connect with us

Faridabad NCR

ताऊ देवीलाल की 107वीं जयंती पर इनेलो ने दी पुष्पांजलि, बांटे मास्क व फल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौ. चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती पर आज इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने इनेलो कार्यकताओं के साथ मिलकर सेक्टर-12 टाऊन पार्क स्थित उनकी विशाल प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें पुष्पांजलि दी। इसके पश्चात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए सेक्टर-12 थाने और बल्लभगढ़ सिटी थाने में लगभग 2000 मास्क बांटे गए। इसके बाद इनेलो कार्यकताओं ने एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में वृद्वजनों को फल व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि चौ. देवीलाल ने सन् 1977 से 1979 तथा 1987 से 1989 तक हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से पूरे देश को एक नई राह दिखाई। इन्हीं नीतियों को बाद में अन्य राज्यों व केन्द्र ने भी अपनाया। उन्होनें कहा कि आज के दौर में कल्पना करना मुश्किल है कि भारत में ऐसा कोई नेता रहा है जो बहुमत से संसदीय दल का नेता मान लिए जाने के बाद भी अपनी जगह किसी दूसरे शख़्स को प्रधानमंत्री बना देता हो।
लेकिन हरियाणा के चौधरी देवीलाल ने ये कर दिखाया था.

देवेन्द्र चौहान ने कहा कि राजनीति के सबसे भरोसेमंद थे ताऊ,जिन्होनें वादा निभाने के लिए अपनी पीएम की कुर्सी को भी ठुकरा दिया था। उन्होनें कहा कि चौ.देवीलाल जी ने हरियाणा में काम के बदले अनाज, जच्चा-बच्चा योजना, वृद्धावस्था पेंशन जैसी दूरगामी नीतियों को लागू किया। उनकी वृद्वावस्था पेंशन योजना आज भी वृद्वों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस मौके पर रूपचन्द लांबा,इनेलो महिला जिलाध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू,देवेन्द्र तेवतिया,जोधसिंह वालिया,बोधराज भनकपुर,अजय भड़ाना,धारा सिंह,रामशरण रूटैला,सुरेश चन्द्र मोर,रियासुददीन,राजबाला शर्मा,सावित्री तंवर,धर्मपाल सिंह दलाल,संजय तंवर,डॉ.प्रताप,जितेन्द्र लांबा,सरदार कुलदीप सिंह,ओमदत्त नागर,धर्मबीर पृथला,जगदीश पहलवान व प्रशादीलाल मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com