Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इनसो जिला फरीदाबाद के कार्यकर्ता विनय धत्तरवाल ने आज विश्वव्यापी महामारी करोना से निडर होकर लोगो के लिए लड़ने वाले पुलिस के जवान व जरूरतमंद लोगो को सेनेटाइजर दिए। यह सैनीटाईजर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय चौटाला द्वारा खासकर कोरोना योद्वाओं के लिए बनाए गए है जोकि हरियाणा के हर जिले में बांटे जा रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष इनसो के तरफ से पूरे हरियाणा में सैनीटाईजर अपने इनसो कार्यकताओं के हाथों से बंटवा रहे है ताकि इस महामारी का पूरी तरह से अंत हो सके। विनय धत्तरवाल ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सैनीटाईजर बांटना ही नहीं ब्लकि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करना है। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन पार्ट-2 शुरू हो चुका है जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना है।